कृषि सोसायटी के कर्मचारियों की मनमानी से किसान परेशान

कृषि सोसायटी के कर्मचारियों की मनमानी से किसान परेशान
WhatsApp Channel Join Now
कृषि सोसायटी के कर्मचारियों की मनमानी से किसान परेशान
















झांसी, 05 दिसम्बर(हि.स.)। जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में पीसीएफ केंद्र एवं सोसायटियों में खाद का स्टॉक एवं वितरण न होने से किसान बेहद परेशान नजर आ रहा है। इसकी शिकायत किसानों ने उपजिलाधिकारी से की। इसके बाद एसडीएम ने खुद मौके पर पहुंचकर खाद वितरण शांति पूर्ण ढंग से कराए जाने को लेकर पुलिस के जवान तैनात किए।

किसानों ने बताया कि भंड़रा सोसायटी में खाद के लिए टोकन बांट दिए गए थे। किसान सुबह से ही सोसायटी में खाद के लिए जमा हो गए। कर्मचारी मेन गेट का ताला डालकर सोसायटी से रफू चक्कर हो गए। इसकी सूचना किसानों ने एसडीएम मऊरानीपुर गोपेश तिवारी को दी। शिकायत पर एसडीएम एवं सीओ लक्ष्मीकांत गौतम पुलिस बल के साथ भंडरा सोसायटी पहुंचे। किसानों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को खाद वितरण किया जाए। देवरी चौकी प्रभारी को खाद वितरण कराए जाने को लेकर जिम्मेदारी सौंपी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story