सिचाई के नहरों में पानी न होने से परेशान किसानों ने किया रोड़ जाम

WhatsApp Channel Join Now
सिचाई के नहरों में पानी न होने से परेशान किसानों ने किया रोड़ जाम


हमीरपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। मौदहा बांध से संचालित नहरों में बीते लंबे समय से पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। कस्बा बिवांर के किसानों ने मौदहा बांध के हेड पर जाकर धरना दिया था ,तब कहीं जाकर वहां मौजूद अधिकारियों ने छानी ब्रांच में मात्र दस सेंटीमीटर पानी बढाया था ,लेकिन उसके बाद भी पर्याप्त पानी नहीं आया जिससे किसानों की गेहूं की फसलें सिंच सकें।

वहीं रविवार के दिन सबेरे लगभग दस बजे सुमेरपुर ब्रांच से सिंचित सायर गांव के किसानों ने पानी न मिलने से परेशान होकर मौदहा-बिवांर मुख्य मार्ग पर सायर गांव के बारह नहर पुलिया के पास सड़क जाम कर दी। देखते-देखते रोड़ के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। सूचना मिलने पर बिवांर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसानों को मनाने में पुलिस के पसीने छूट गए। सायर गांव के प्रधान प्रदीप विश्वकर्मा एवं अन्य किसानों दीपक ,दीपू वर्मा, छुट्टान प्रजापति, अशोक शुक्ला, मझले विश्वकर्मा, उदयभान प्रजापति, बेनीप्रसाद मौर्य, बल्ली यादव, रफीक खान आदि ने आरोप लगाया कि बीते लगभग एक माह से उनकी फसलों को पानी नहीं मिला है ,जिससे वे सूखने लगीं हैं। बताया कि गेहूं की बालियां भी निकलने लगीं हैं जिससे उनमें दाने पड़ने के लिए पाने मिलना बहुत जरूरी है। किसानों का कहना है कि बांध से निकली मुख्य नहर मजबूत न होने की वजह से जानबूझकर पूरा पानी नहीं छोड़ा जाता ,जबकि हर साल नहर सफाई व दरेशी के नाम पर लाखों के वारे-न्यारे होते हैं। बीती 19 फरवरी को किसानों के धरने के बाद मौदहा बांध के अधिशाषी अभियंता करन गंगवार से बात हुई थी जिनका कहना था कि इस वर्ष अन्य फसलों की तुलना में गेहूं अधिक बोया गया है ,इसलिए सभी को ज्यादा व एक साथ पानी चाहिए ,जबकि नहर में पर्याप्त पानी छोड़ा गया है। वहीं सायर गांव के किसानों को यह आश्वासन देकर अधिकारियों से बात कर उनकी समस्या हल कराई जाएगी पुलिस ने जाम तो खुलवा दिया ,लेकिन किसानों की समस्या अभी भी जस की तस है। किसानो का कहना है कि अगर एक दिन के भीतर उन्हें पानी नहीं मिला तो वे अब पड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story