सीएसए से सीखने की कला को विकसित करने को रवाना किया कृषकों का भ्रमण दल

सीएसए से सीखने की कला को विकसित करने को रवाना किया कृषकों का भ्रमण दल
WhatsApp Channel Join Now
सीएसए से सीखने की कला को विकसित करने को रवाना किया कृषकों का भ्रमण दल


कानपुर,16 मार्च (हि.स.)। किसानों की आय दुगनी की जाने एवं देखकर सीखने की कला को विकसित किए जाने के लिए शनिवार को एक दल को भ्रमण के लिए रवाना किया गया। यह जानकारी चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक प्रसार प्रोफेसर आर.के.यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि कृषकों के दल को कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या ,गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के प्रक्षेत्र पर प्रशिक्षित कराया जाएगा। डॉक्टर यादव ने बताया कि इससे किसान कृषि की नवीनतम तकनीक से परिचित होंगे एवं बहु फसली,नकदी फसले और औद्योगिक व सुगंधित पौधों की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। निदेशक प्रसार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से किसानों की आय दोगुनी किए जाने के संकल्प को पूर्ण करने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने बताया कि 50 कृषकों के भ्रमण दल के वाहन को कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया। कृषकों के दल का नेतृत्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एन लारी कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉक्टर एसएल वर्मा, डॉक्टर अनिल सिंह, डॉक्टर करम हुसैन,डॉक्टर वी के कनौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story