किसानों को मिले उनका अधिकार : अखिलेश यादव
लखनऊ, 14 फरवरी (हि.स.)। किसान आंदोलन कर रहा है। देश का किसान भाजपा से जानना चाहता है कि जिन्होंने सपना दिखाया था कि आय दोगुनी हो जाएगी वो एक तरफ भारत रत्न दे रहे हैं दूसरी तरफ आप किसानों को रोकना चाहते हैं, उनकी मांग नहीं मानना चाहते हैं। यह बयान बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।
अखिलेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तीनों काले कानून सरकार ने बनाए हैं। 800 से ज्यादा किसानों ने जान दे दी है। किसान एमएसपी चाहते हैं, कम से कम कानूनी अधिकार किसानों को मिले। सपा अध्यक्ष ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन तक तब पहुंचेगी, जब हमारा किसान खुशहाल होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।