किसान अधिक उपज एवं आय पाने को उन्नत तकनीक करें प्रयोग : डॉ. एसके सिंह

WhatsApp Channel Join Now
किसान अधिक उपज एवं आय पाने को उन्नत तकनीक करें प्रयोग : डॉ. एसके सिंह


कानपुर, 09 नवम्बर (हि.स.)। किसान अधिक उपज एवं आय के लिए वैज्ञानिक विधि एवं उन्नत तकनीक का प्रयोग करें। यह बात गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कल्याणपुर स्थित सब्जी अनुभाग में अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं उन्नत किस्म आलू बीज वितरण कार्यक्रम में आईसीएआर अटारी कानपुर के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर एसके सिंह ने कही।

डॉक्टर एसके सिंह ने किसानों से अपील किया कि उन्नत किस्म का आलू बीज के प्रयोग करके अपनी आय में वृद्धि करें। विभाग द्वारा चलाई जा रही परियोजना का भरपूर लाभ उठाए।

सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खाने ने बताया कि कल्याणपुर स्थित सब्जी अनुभाग में अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं उन्नत किस्म आलू बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अर्थ नियंत्रक आर एन सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों से कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही परियोजना का भरपूर लाभ उठाने का आवाहन किया तथा किसानों के समक्ष अपने विचार रखे।

कार्यक्रम आयोजक सब्जी अनुभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ राम बटुक सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अनुसूचित जाति उप योजना की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मैथा विकास खंड के विभिन्न गांव से 75 कृषक लाभान्वित हुए हैं। इस अवसर पर डॉ विजय कुमार यादव, डॉक्टर संजीव शर्मा, डॉक्टर पीके राठी,डॉक्टर पी के तिवारी,डॉक्टर संजीव सचान एवं डॉ अजय कुमार यादव आदि वैज्ञानिकों ने किसानों को आलू की पैदावार बढ़ाने के बारे में जानकारियां दी।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर राजीव ने किया। जबकि कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर डीपी सिंह द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक किसान उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story