कन्नौज में हरी मिर्च के खराब बीज से हजाराें बीघा फसल बर्बाद, किसानों ने प्रदर्शन कर मांगा मुआवजा
जिले के बनियानीगांवमें सबसे ज्यादा हाेती है हरी मिर्च
कन्नौज , 03 नवम्बर (हि. स.)। जनपद कन्नौज में सबसे अधिक हरी मिर्च का उत्पादन करने वाले ग्राम बनियानी के किसानों को बीज देने वाली कंपनी ने गहरा घाव दिया है। इन कपंनियाें से खरीद कर लाए बीज घटिया निकले और कड़ी मेहनत के बाद लगाई गई पौध मुरझा गई और उसमें मिर्च नहीं लगी। नाराज किसानों ने साेमवार काे प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है। जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिले में सबसे अधिक हरी मिर्च का उत्पादन बनियानीगांव में होता है। यहां से मिर्च गुजरात, दिल्ली, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा सहित कई जिलों में भेजी जाती है। पीड़ित किसान प्रेम सिंह, शुघर सिंह, महेंद्र, नीरज आदि ने बताया कि मिर्च का बीज गुरसहायगंज और कानपुर के कस्बा उत्तरीपुरा से खरीदकर लगाया था। पौध तैयार हो जाने के बाद करीब 15 दिन पहले खेत में लगा दिया गया, लेकिन पौध खराब होने से हरी मिर्च नहीं लगी।
साेमवार काे प्रदर्शन कर रहे किसानाें ने बताया कि घटिया बीज के कारण क्षेत्र के करीब 300 किसानों की दो हजार अधिक बीघे के हरी मिर्च की फसल खराब हो गई है, जबकि प्रति बीघा करीब दस हजार रुपये की लागत आई है और प्रति बीघा करीब एक लाख रुपये कीमत की मिर्च बिकती है। इस हिसाब से किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
जिला कृषि अधिकारी संत लाल गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कंपनी के खिलाफ क्लेम किया जाएगा और सरकार से भी मुआवजे की मांग की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा

