मौसम साफ, किसान सब्जियों की फसलों पर दें विशेष ध्यान

मौसम साफ, किसान सब्जियों की फसलों पर दें विशेष ध्यान
WhatsApp Channel Join Now
मौसम साफ, किसान सब्जियों की फसलों पर दें विशेष ध्यान


लखनऊ, 11 दिसम्बर (हि.स.)। पिछले दिनों हल्की बारिश के बाद अब मौसम साफ हो गया है। सोमवार को कई जिलों में सुबह से ही धूप निकली रही, तो वहीं कुछ जगहों पर सुबह कोहरा छाया रहा। ऐसे मौसम में वैज्ञानिकों के अनुसार, किसानों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सब्जियों में प्याज की रोपाई के लिए उपयुक्त मौसम है। वहीं लहसुन की बोआई भी करनी चाहिए।

सब्जी अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. ए.बी. सिंह का कहना है कि यदि ठंड ज्यादा बढ़ी तो आलू पर झुलसा रोग लगने का ज्यादा खतरा रहता है। इसके लिए खेतों की नमी बनाए रखने के साथ ही मैंकोजेब दो ग्राम प्रति लीटर का छिड़काव करना उपयुक्त होगा। आलू की निराई-गुड़ाई के लिए भी अच्छा मौसम है। उन्होंने कहा कि किसानों को यह ध्यान देना जरूरी है कि झुलसा रोग लगने से पहले ही उसका निदान जरूरी है, क्योंकि लगने के बाद उस पर दवा का असर बहुत कम हो जाता है। ऐसे में आलू कमजोर हो जाती है।

जिला उद्यान अधिकारी डा. शैलेन्द्र दूबे का कहना है कि केले में फलदार पौधों को स्टेकिंग प्रदान करें तथा केले के तलवार फूल को छोड़कर शेष फूलों की कटाई करें तथा 50 से 60 ग्राम यूरिया प्रति पौधे के हिसाब से देकर मिट्टी में मिला दें। वहीं पत्तागोभी में प्यूपा रोग लगने का खतरा रहता है। इसके लिए कीट से बचाव के लिए दवा का छिड़काव करना चाहिए। दवा के साथ गोंद मिलाकर छिड़काव करने पर सर्वोत्तम परिणाम मिलता है। पपीते की खेती का भी विशेष ख्याल होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story