देश की प्रगति में किसानों का बहुत बड़ा योगदान: डॉ. विजय रत्ना सिंह
कानपुर,05 सितम्बर(हि.स.)। कृषकों का देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि किसान अब किसान ही नहीं अपितु कृषि उद्यमी बनें।जिससे वे स्वावलंबी होकर आत्मनिर्भर बन सकें। यह बात गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में चंद्रशेखर कृषक समिति का 40वां स्थापना दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सरसौल की ब्लॉक प्रमुख डॉ विजय रत्ना सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने नवीनतम कृषि तकनीकी एवं उन्नत बीज विकसित किए हैं। जिससे कृषि उत्पादन एवं क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है। इस मौके पर निदेशक प्रसार डॉ आर के यादव ने विश्वविद्यालय द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे प्रसार गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
निदेशक शोध डॉक्टर पीके सिंह ने किसानों के हित में कृषि शोधों की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर समसामयिक जानकारी किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा विस्तार से दी गई। पीसीआई संस्था द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम पर व्याख्यान दिए गए।
इससे पूर्व कृषक समिति की स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सरसौल की ब्लॉक प्रमुख डॉ विजय रत्ना सिंह एवं अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। चंद्रशेखर कृषक समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह एवं निदेशक प्रसार डॉ.आर के यादव तथा उप निदेशक कृषि अरुण चौधरी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि एवं समिति के अध्यक्ष ने कृषि क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाले कृषि वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जितेंद्र सिंह ने किया । जबकि कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ वी के कनौजिया ने किया।
इस अवसर पर डॉक्टर महक सिंह, डॉक्टर संजीव सचान, डॉक्टर सोहन लाल वर्मा एवं कृषि विभाग के अधिकारी, पीसीआई संस्था के सहायक राज्य कार्यक्रम समन्वयक विकास द्विवेदी, जिला समन्वयक सुष्मिता श्रीवास्तव सहित प्रगतिशील कृषक जगदीश सिंह, कमल किशोर, बजरंग सिंह एवं समर सिंह भदौरिया सहित 200 से अधिक किसान उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।