खाद वितरण में धांधली से किसान भड़के, हाइवे में जाम लगाकर किया हंगामा
--मरीज लेकर आ रही एम्बुलेंस जाम में फंसी, सैकड़ों वाहन फंसे--थानेदार ने हाइवे कराया खाली, पुलिस की मौजूदगी में बांटी गई खाद
हमीरपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कस्बा कुरारा स्थित साधन सहकारी समिति कुसमरा में आई डीएपी खाद की जानकारी होने पर किसानों की भारी भीड़ केंद्र में मंगलवार को एकत्र हो गई। सचिव द्वारा खाद वितरण में धांधली किए जाने को लेकर किसानों ने बस स्टैंड में सड़क जाम कर नारेबाजी की। थाना प्रभारी ने जाकर किसानों को समझा कर जाम खुलवाया तथा पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण किया गया।
साधन सहकारी समिति कुसमरा का गोदाम कस्बा में बना हुआ है। कुसमरा क्षेत्र के किसानों को यही से खाद का वितरण किया जाता है। इस समिति में एक ट्रक डीएपी खाद आई थी। इसकी जानकारी होने पर किसान खाद लेने एकत्र हो गए। सचिव द्वारा पहले समिति के खाताधारक किसानों को पांच बोरी खाद प्रति खाताधारक वितरण की जा रही थी। इससे किसानो ने खाद वितरण में धांधली करने को लेकर बस स्टैंड में एकत्र होकर सड़क में जाम लगा दिया तथा नारेबाजी करते हुए बीच सड़क में बैठ गए। खाद दिलाए जाने की मांग करने लगे। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जाम में एम्बुलेंस भी फंस गई। पुलिस ने किसी तरह एम्बुलेंस को निकाला। आधा घंटे तक सड़क जाम रहने से आवागमन ठप हो गया।
थाना प्रभारी रामआसरे सरोज मौके पर पहुंच कर किसानों से बात की तथा किसानों को खाद मिलने का आश्वाशन दिया। तब सभी किसान केंद्र में पहुंचे। सचिव से बात कर थाना प्रभारी ने खाता धारकों को दो बोरी व आधार कार्ड से एक बोरी प्रति किसान वितरण कराया। तब पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण हुआ।
सचिव विजय प्रताप ने बताया कि एक ट्रक डी ए पी खाद केंद्र में आई थी। कुसमरा समिति क्षेत्र के किसानों को जिनके खाता केंद्र में है। उनको खाद का वितरण किया जा रहा था। दूसरे समिति के किसान आधार कार्ड से खाद देने के लिए दबाव बना रहे थे। हंगामे के बाद खाता धारक किसानों को दो बोरी व आधार कार्ड से प्रति किसान एक बोरी खाद का वितरण किया गया। खाद वितरण के दौरान पुलिस मौजूद रही। तथा लाइन से खाद वितरण किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

