मांगों को लेकर किसानों ने जीडीए कार्यालय घेरा, लगा जाम

मांगों को लेकर किसानों ने जीडीए कार्यालय घेरा, लगा जाम
WhatsApp Channel Join Now
मांगों को लेकर किसानों ने जीडीए कार्यालय घेरा, लगा जाम


मांगों को लेकर किसानों ने जीडीए कार्यालय घेरा, लगा जाम










गाजियाबाद,10 जनवरी(हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर विकसित की जा रही वेव सिटी एवं सन सिटी से प्रभावित किसानों ने बुधवार को जीडीए का घेराव किया।

इस दौरान किसानों ने जीडीए गेट पर धरना दिया और ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर दिया। इस दौरान बस अड्डा चौराहे पर खासा जाम लग गया। किसानों ने इस दौरान जीडीए के खिलाफ़ नारेबाजी की।

किसानों ने जीडीए अधिकारियों पर समझौते का पालन न किए जाने का आरोप लगाया। ये भी आरोप लगाया कि बिल्डरों के द्वारा बाउंसरों की मदद से किसानों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। किसानों ने मांग की कि किसानों के साथ बगैर सहमति के बिल्डरों की संशोधित डीपीआर मंजूर न की जाए।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश नागर ने कहा कि किसानों के द्वारा लगातार अपने मुद्दे उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि साल 2014 के दौरान जो जीडीए अधिकारियों के साथ समझौता हुआ था,उस पर पालन नहीं किया जा रहा है। किसानों को अभी तक न तो उचित मुआवजा दिया गया है और न ही विकसित प्लाट ही उपलब्ध कराए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story