वैज्ञानिक विधि से सब्जी मटर की खेती करके किसान कमा सकते हैं लाभ: संजीव सचान
कानपुर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। वैज्ञानिक विधि से मटर की खेती करने और देख रेख सही ढंग से किया जाय तो किसानों को अच्छा लाभ होगा। सब्जी मटर की आजाद पी 3 प्रजाति का बाजार मूल्य अच्छा है बाजार मांग भी इसकी अधिक होती है।
यह जानकारी गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के सब्जी अनुभाग द्वारा संचालित सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल योजना अंतर्गत बिल्हौर विकासखंड के गांव अकबरपुर सेंग में एक दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर संजीव सचान ने दी।
उन्होंने बताया कि सब्जी मटर की आजाद पी3 प्रजाति का बाजार मूल्य अच्छा है बाजार मांग भी इसकी अधिक होती है। इस अवसर पर डॉ राजीव ने बताया गया कि आलू फसल से अधिक पैदावार लेने के लिए सल्फर के साथ-साथ सूक्ष्म पोषक तत्वों का अवश्य प्रयोग करें तथा मौसम के प्रतिकूल होने पर आलू फसल पर एम 45 फफूंद नाशक दवा का पर्णीय छिड़काव करें। फसल अभी जनक डॉ मनोज कटियार ने दलहनी फसलों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि फसलों की समय से बुवाई करें तथा संस्तुति मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें। यदि संभव हो सके तो रासायनिक उर्वरकों एवं जैविक उर्वरकों का संयुक्त रूप से प्रयोग करें तथा दलहन फसलों की बुवाई के समय ट्राइकोडर्मा का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ खलील खान ने मृदा परीक्षण की सलाह देते हुए बताया गया कि मिट्टी का स्वास्थ्य खराब हो रहा है इसलिए मृदा का प्रशिक्षण अनिवार्य है।तथा हरी खाद का प्रयोग पर विशेष बल दिया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कौशल तिवारी सहित एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।