400 रुपए कुंतल गन्ना मूल्य की मांग को लेकर किसानों ने जलाया गन्ना
मेरठ, 26 दिसम्बर (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर 21 दिसम्बर से कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे किसान मजदूर संगठन के बैनर तले किसानों का आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को गुस्साएं किसानों ने गन्ना मूल्य 400 रुपए कुंतल तय करने की मांग उठाई और कमिश्नरी चौराहे पर गन्ना जलाया।
किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष देवराज सिंह पुंडीर, महानगर अध्यक्ष विजय राघव और युवा जिलाध्यक्ष अंशुल तोमर के नेतृत्व में 21 दिसम्बर से संगठन का कलेक्ट्रेट में धरना चल रहा है। मंगलवार को किसानों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया और गन्ना जलाया। किसानों ने कहा कि आधा पेराई सत्र बीतने के बाद भी अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। गन्ना मूल्य तय नहीं होने से किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। गन्ना मूल्य 400 रुपए प्रति कुंतल किया जाना चाहिए। तय मूल्य तय किए गन्ना खरीदा जाना किसानों के साथ छल है। किसान कर्ज में डूबता जा रहा है। जब तक गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, ये आंदोलन चलता रहेगा। इस अवसर पर अंकुर तोमर, विजयपाल, जयपाल सिंह, राजबहादुर, अनिल, सुभाष, विनोद, कुलदीप, रणधीर, दुष्यंत, अजय, सुधीर आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।