सहकारिता के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा: बीएल वर्मा

सहकारिता के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा: बीएल वर्मा
WhatsApp Channel Join Now
सहकारिता के माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा: बीएल वर्मा


लखनऊ, 17 नवम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बी.एल. वर्मा ने कहा कि पूरे देश में सहकारिता के माध्यम से किसानों को लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है। केन्द्र सरकार किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी की सहकार से समृद्धि की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री शुक्रवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 द्वारा आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

बीएल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘‘सहकार से समृद्धि’’ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से 06 जुलाई, 2021 को पृथक सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की गई। सहकारिता मंत्रालय ने दो वर्षों के अल्पकालिक समय में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने हेतु महत्वपूर्ण कार्य किया गये हैं, जिनसे सभी सहकारी समितियों को अपने आर्थिक विकास एवं विस्तार की नई संभावनाएं मिल रही हैं।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि सहकारी चीनी मिलों पर किसानों को उचित और लाभकारी मूल्य अथवा राज्य की सलाह मूल्य तक, गन्ने के उच्चतर मूल्यों के भुगतान करने पर अतिरिक्त आयकर नहीं देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिलों को इथेनोल खरीद में वरीयता एवं कोजेन बिजली संयंत्रों की स्थापना का भी कार्य किया जा रहा है। चीनी मिलों की सहायता के लिए शीरा पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया। उन्होंने कहा कि सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों (एआरडीबीएक) का कम्प्यूटरीकरण को मंजूरी दी है।

इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर ने कहा कि सहकारिता का विस्तार करके इसके तहत पूरे प्रदेश में कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने लक्ष्य बड़ा तय किया है और आप सबके सहयोग से इसे पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023 तक सहकारी समितियों में सदस्य बनाये जाने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर 30 लाख नये सदस्य बनाये गये जो कि एक कीर्तिमान है।

प्रमुख सचिव, सहकारिता, बी0एल0 मीणा ने बताया कि देश की आजादी के बाद से सहकारी सप्ताह मनाया जा रहा है। सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को ऋण एवं उर्वरक सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है।

गोष्ठी में अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (बैंकिंग) सहकारिता बी0 चन्द्रकला, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक (प्रशासन) ईशा प्रिया, विशेष सचिव सहकारिता एन0पी0 पाण्डेय, महाप्रबंधक नाबार्ड एस0के0 डोरा तथा सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story