किसानों ने चक रोड को कब्जा मुक्त कराने की लगाई गुहार

WhatsApp Channel Join Now
किसानों ने चक रोड को कब्जा मुक्त कराने की लगाई गुहार


महोबा, 6 अगस्त (हि.स.)। दबंगों के द्वारा चक रोड पर कब्जा करने के कारण किसानों को खेत पहुँचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मंगलवार को किसानों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपते हुए चक रोड को कब्जा मुक्त कराने व रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है।

मंगलवार को कबरई विकासखंड के बिलबई गांव निवासी एक दर्जन किसानों ने सदर तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी जितेंद्र सिंह को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि बिलबई मौजा में बन रही जिला कारागार के पास चक रोड संख्या 953 पर दबंगों का कब्जा होने के कारण अपने खेतों में पहुँचने में परेशानी हो रही है।

उन्हाेंने बताया कि चक रोड के अगल-बगल जिन काश्तकारों के खेत पड़ रहे हैं, उन्होंने चक रोड पर कब्जा कर रखा है। जिस कारण से वह अपने जानवरों और वाहनों को खेतों में नहीं ले जा पा रहे हैं, जिससे उनका काम नहीं हो पा रहा है। शिकायती पत्र सौंपने वाले किसानों में फूल चंद्र, अंतराम, खूब चंद्र, किसान गीता, लक्ष्मीबाई और श्यामा देवी समेत अन्य किसान मौजूद रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story