बैठक में सीडीओ के देरी से आने पर भड़के किसान धरने पर बैठे

बैठक में सीडीओ के देरी से आने पर भड़के किसान धरने पर बैठे
WhatsApp Channel Join Now
बैठक में सीडीओ के देरी से आने पर भड़के किसान धरने पर बैठे


मेरठ, 31 जनवरी (हि.स.)। समस्याओं को सुनने के लिए विकास भवन में बुधवार को किसान दिवस बैठक में सीडीओ के देरी से पहुंचने पर किसान भड़क उठे। इसके बाद किसान धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची सीडीओ ने किसानों के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनने की बात कही तो किसान वापस सभागार में पहुंचे।

विकास भवन सभागार में बुधवार को किसान दिवस की बैठक का आयोजन हुआ। सीडीओ नूपुर गोयल के पहुंचने से पहले ही किसान सभागार में पहुंच गए। बैठक का समय दस बजे निर्धारित था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी सीडीओ बैठक में नहीं पहुंची तो किसान भड़क उठे। किसान सभागार से बाहर निकल आए और धरने पर बैठ गए। किसानों के धरने पर बैठने की बात पता चलते ही सीडीओ सीधे विकास भवन पहुंच गई। उन्होंने धरना दे रहे किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद सीडीओ ने खुद भी किसानों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। इस पर किसानों का गुस्सा शांत हो गया और वे विकास भवन के सभागार के अंदर पहुंच गए। यहां सीडीओ ने किसानों की समस्याओं को लेकर बैठक ली और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story