खेत पर काम कर रहे किसान की सर्प के डसने से मौत
महोबा 24 जुलाई (हि.स.)। खेत पर काम करते समय जहरीले सर्प के डसने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है । बुधवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
जनपद के कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के सुगिरा गांव निवासी किसान कोमल कुशवाहा (28) पुत्र चंद्रभान कुशवाहा बीती रात अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी किसान ने परिजनों को दी। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की तीन संतान बताई जा रही हैं। दो बेटी मानसी (4) , सानवी (2) और बेटा सचिन (1) है।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।