इटावा: किसान की बेटी ने यूपी पीसीएस में 22वीं रैंक हासिल की
इटावा, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में इटावा जनपद के छोटे से कस्बे में रहने वाले किसान की बेटी का यूपी पीसीएस में पहली बार में ही चयनित होने से परिवार में खुशी का माहौल है।
पिता विनोद यादव ने बताया कि रात-दिन पढ़ाई करके बेटी गायत्री यादव ने पहली बार में ही यूपी पीसीएस की परीक्षा पास की है। यूपी पीसीएस में 22वीं रैंक हासिल कर डिप्टी एसपी के लिए चयनित हुई है। इससे पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा हुआ है।
उन्होंने बताया कि गायत्री यादव के बड़े भाई उदय प्रताप सिंह भी मुंबई में कस्टम विभाग में कार्यरत हैं। बेटी ने कस्बा में स्थित जनता इंटर कॉलेज से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और उसके बाद इलाहबाद में रहकर पढ़ाई की है।
उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी गायत्री की मेहनत पर पूरा भरोसा था। वह शुरू से ही पढ़ाई करने में अव्वल रही है इसीलिए उसने यूपी पीसीएस की परीक्षा में बैठने के बारे में सोचा और पहली बार में ही सफलता हासिल की है। फिलहाल गायत्री अभी इलाहबाद में रहकर सेल्फ स्टडी कर रही थी और अभी भी इलाहबाद में ही मौजूद है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।