पेड़ पर लटका मिला किसान का शव, पुलिस जांच शुरू
बदायूं, 09 फरवरी (हि.स.)। हजरतपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव के खेत की रखवाली करने गए किसान का शव शुक्रवार को संदिग्ध हालात में पेड़ पर लटका मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव भगौरा उर्फ घौसगंज में रहने वाले किसान धीरेंद्र गिरी (42) गुरुवार की रात खाना खाने के बाद खेत की रखवाली करने गए थे। रात में वह वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने अगली सुबह शुक्रवार को उनकी तलाश की तो धीरेंद्र गिरी का शव गांव के बाहर एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला।
किसान का शव लटके होने की सूचना तुरंत उनके घर और गांववालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची हजरतपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। उधर धीरेंद्र गिरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मामले में हजरतपुर थाना पुलिस का कहना है कि धीरेंद्र गिरी के परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद /दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।