किसान नेता राकेश टिकैत ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन पूजन
बोले—लोकसभा चुनाव में हम किसी के साथ नही
वाराणसी,11 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने गुरूवार को किसानों के बहाने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार इस देश के किसानों को मजदूर बनना चाहती है। बिहार को तो पूरा मजदूरों का राज्य बना दिया है। शहर में आए राकेश टिकैत ने श्री काशी विश्वनाथ दरबार में विधिवत हाजिरी लगाने के बाद पत्रकारों से भी बातचीत की। भगवा रंग की पगड़ी बांधे किसान नेता से इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह रंग सबका है। हर समाज व संत-महात्माओं का भी है। लोकसभा चुनाव में किसके साथ रहेंगे के सवाल पर टिकैत ने कहा कि हम किसी के साथ नहीं हैं। जिसको जहां इच्छा है वे उसे अपना वोट दें। हमारे आंदोलन में दोनों लोग रहते हैं। उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि पूर्वांचल में संगठन को और मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है। इसके पहले बुधवार को जनपद चंदौली के सकलडीहा पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत का भारतीय किसान यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने स्वागत किया। रात लगभग 08 बजे यूनियन कार्यालय में चौधरी राकेश टिकैत,राष्ट्रीय सचिव राजवीर सिंह जादौन, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप तिवारी के नेतृत्व में मौजूद पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में जिले की समस्याओं और संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई।
चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि गांव स्तर पर जाकर सदस्यता अभियान शुरू करें। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। टिकैत ने कहा कि चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है । हम बिहार के बक्सर गए थे । रास्ते में हम चंदौली के अपने कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जानने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि कर्ज माफी की एक बहुत बड़ी समस्या है । जो हर प्रदेश में है, इसे सरकार माफ करें। जब तक स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट और एमएसपी कानून की गारंटी नहीं मिल जाता, तब तक सरकार किसानों के कर्ज माफ करें। सिंचाई के सवाल पर भी कहा कि अभी इलेक्शन का दौर चल रहा है। इसके बाद अधिकारियों के कार्यालयों के सामने बैठना पड़ेगा। इलेक्शन बाद एक बड़े आंदोलन की तैयारी करनी पड़ेगी।
—80 के दशक के कार्यकर्ता का जाना हाल-चाल
चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के समय से चंदौली जिले के संगठन के पदाधिकारी रहे राम अवतार सिंह के घर सकलडीहा मनिहरा गांव पहुंचे राकेश टिकैत ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।