फसल खराब होने से आहत किसान ने फांसी लगाकर दी जान
महोबा, 27 मार्च (हि.स.)। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल खराब होने से आहत किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
खरेला थाना क्षेत्र के गांव पहरेता निवासी किसान बृजराज सिंह (42) ने घर पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पत्नी अर्चना का रो-रोकर हाल बेहाल है। किसान के भाई पुष्पेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बृजराज सिंह खेती किसानी करके पत्नी और दो बच्चों का भरण पोषण करते थे। कुछ दिन पहले हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण उनकी सारी फसल बर्बाद हो गई थी। बैंक से भी कर्ज लिया था, जिसे चुकाना था। उसके पास किसान क्रेडिट कार्ड भी है। इन्हीं सब बातों से आहत बृजराज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।