ट्रक की टक्कर से किसान की हुई मौत

ट्रक की टक्कर से किसान की हुई मौत
WhatsApp Channel Join Now
ट्रक की टक्कर से किसान की हुई मौत


कानपुर, 30 नवम्बर (हि.स.)। सचेंडी थाना क्षेत्र में सकतपुर गांव के पास बुधवार की रात ट्रक की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। इस हादसे के संबंध में मृतक के बेटे ने पुलिस को गुरुवार को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

सहायक पुलिस आयुक्त पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सचेंडी थाने पर सीढ़ी इटारा गांव निवासी रामजी ने सूचना दिया कि उसके पिता कृष्ण पाल बुधवार की रात घर से पैदल बिधनू-किसान नगर मार्ग पर दुकान जा रहे थे। इस दौरान वह ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद कृष्ण पाल को उपचार के लिए सीएचसी बिधनू में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story