ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर मौत

WhatsApp Channel Join Now


ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर मौत


बदायूं, 21 नवम्बर (हि.स.)। उसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से सोमवार रात एक किसान की दबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।

थाना क्षेत्र के गांव नगरिया अभय के रहने वाले सुनील (40) खेत पर ट्रैक्टर लेकर जुताई करने रात में जा रहे थे। इसी दौरान उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सिद्ध बाबा मंदिर के पास पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से किसान सुनील नीचे दब गए। ट्रैक्टर पलटने की सूचना गांव व घरवालों को काफी देर के बाद मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसान सुनील को गंभीर अवस्था में ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और 108 एंबुलेंस को बुलाकर जिला अस्पताल भेज। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही किसन ने दम तोड़ दिया। सुनील की मौत की खबर से किसान के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने बताया कि वह ट्रैक्टर लेकर खेत पर जुताई करने रात में ही चला गया था, क्योंकि गेहूं की बुवाई का समय चल रहा है।

उसावां थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हुई है। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।

हिन्दुस्थान/अरविंद/मोहित

Share this story