सांप के डसने से किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now

बांदा, 19 अप्रैल (हि.स.)। खेत में गेहूं की फसल कतराते समय सांप के डसने से किसान की मौत हो गई। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।

बिसंडा थाना के ग्राम कोर्रा खुर्द निवासी 41 वर्षीय किसान उमेश पुत्र स्व: राजा भइया शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे खेत में थ्रेसर से अपनी गेहूं की फसल कतरा रहे थे। तभी उसके दाहिने पैर के अंगूठे में सांप ने डस लिया। किसान की चीख सुनकर आसपास उपस्थित परिजन उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा ले गए। जहां उपचार के दौरान कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। छोटे भाई प्रकाश ने बताया कि वह अपनी चार बीघा जमीन में खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। पत्नी अभिलाषा व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके तीन बेटियां व एक बेटा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बिसंडा पुलिस को घटना का मेमो भेजा गया है। किसान की मौत की जानकारी जैसे ही परिवार के अन्य लोगों व रिश्तेदारों को हुई वह अस्पताल पहुंचे हैं। इससे वहां खासी भीड़ लगी रही। माहौल गमगीन बना रहा है। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story