जहरीले सांप के काटने से किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जहरीले सांप के काटने से किसान की मौत


सुलतानपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के बालमपुर ग्राम पंचायत में एक किसान को खेत मे चरी काटते समय जहरीले सांप ने डस लिया। उन्हें इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर चिकित्सकाें ने मृत घोषित कर दिया।

देहात कोतवाली क्षेत्र के बालमपुर ग्राम पंचायत के पूरनपुर निवासी नरसिंह (55) रविवार की सुबह मवेशियों के लिए चरी काटने खेत में गए थे। जहां पर जहरीले सांप ने उनके पैर में काट लिया, गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जाँच-पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

देहात कोतवाल अखण्ड देव ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलाशा हो पायेगा। घटना से परिवार में मचा कोहराम मच गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story