जहरीले जीव के काटने से किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जहरीले जीव के काटने से किसान की मौत


कानपुर, 11 सितम्बर (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र में एक किसान को किसी जहरीले जीव ने काट लिया। बेहोश होने पर परिजन सीएचसी ले गये जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्वेन्दी ललाईपुर निवासी छेदालाल (45) कृषि कार्य करके परिवार का भरण पोषण करता था। रात में सोते समय किसी जहरीले जीव ने किसान को काट लिया जिससे वह बेहोश हो गया और सुबह नहीं उठा। इस पर परिजनों ने देखा तो उसके पैर पर किसी जीव के काटने के निशान दिखे और आनन फानन में नजदीक के अस्पताल सीएचसी घाटमपुर ले गये जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एसीपी रंजीत कुमार ने बुधवार को बताया कि सूचना पर उप निरीक्षक आशीष कुमार व उपनिरीक्षक अनुज नागर को हमराह फोर्स के साथ सीएचसी घाटमपुर भेजा गया है। डॉक्टरों द्वारा मृतक की मृत्यु का कारण अज्ञात बताया गया। प्रथम दृष्टया जांच से जहरीले जन्तु के काटने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है विस्तृत जांच जारी है।️ शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचायत नामा की कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story