धान लदा अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से किसान की मौत

धान लदा अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से किसान की मौत
WhatsApp Channel Join Now
धान लदा अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से किसान की मौत


मीरजापुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ौही मोड़ पर गुरुवार को धान लदा अनियंत्रित ई-रिक्शा पलटने से किसान की मौत हो गई। घटना के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।

हलिया कस्बा निवासी किसान जनार्दन सिंह (55) गुरुवार की शाम हलिया ग्राम पंचायत के कुबरा मजरे में अपने खेत से तैयार धान की फसल को बोरियों में भरकर किराए के ई-रिक्शा पर लादकर घर वापस लौट रहे थे। बड़ौही मोड़ पर पहुंचते ही ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा पर आगे बैठे किसान जनार्दन सिंह की सड़क पर गिरने से सिर में लगी गंभीर चोट के कारण मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने ई-रिक्शा को सीधा कर घटना की सूचना परिवार व पुलिस को दी। जानकारी होते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फरार ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुट गए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story