ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर किसान की मौत
मैनपुरी, 03 मई (हि.स.)। बेवर थाना क्षेत्र की नवीगंज चौकी के ग्राम तिलियानी में भूसा लादते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर एक किसान की मौत हो गई। घटना से मृतक किसान के घर में कोहराम मचा है।
तिलियानी ग्राम निवासी ईश्वर दयाल (54) पुत्र रामसनेही शाक्य किसान था। गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात किसान फसल की कटाई होने के बाद भूसा व गेहूं ट्रैक्टर पर लाद रहा था। भूसा लादते समय रस्सा कसने के दौरान ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर से किसान फिसल कर नीचे आ गिरा और उसके सिर व गर्दन में चोट आ गई। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक किसान के भाई महेश चंद्र ने थाने में इसकी सूचना दी। मृतक के चार बच्चे तीन पुत्र, एक पुत्री हैं। बड़ी पुत्री शादी लायक है। मात्र डेढ़ बीघा के किसान की मौत से परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजते हुए कार्रवाई की।
हिन्दुस्थान समाचार/जेपी शाक्य/मोहित/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।