आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान की मौत
देवरिया, 30 जून (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक किसान रविवार को आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गए। परिवार के लोगों ने इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के रानी घाट के रहने वाले राजनाथ कुशवाहा(40) पुत्र भृगु राशन खेत में रविवार को काम कर रहे थे, तभी वह अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। परिवार के लोगों ने इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ज्योति
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।