पड़ोसी के खेत में लगी आग बुझाते समय किसान की मौत
महोबा, 29 अप्रैल (हि.स.)। पड़ोसी किसान के खेत में लगी आग को बुझाने के प्रयास में वृद्ध किसान गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे मृतक के पुत्र मुन्ना ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतक वृद्ध किसान के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
जनपद के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण कुलपहाड़ क्षेत्र के देशराज का खुड़ा निवासी वृद्ध किसान देशराज(78) पुत्र बाबूलाल यादव अपने खेत में ही निवास बनाकर खेत की रखवाली करता था। सोमवार को किसान के बगल वाले खेत में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग वह किसान के खेत की ओर बढ़ने लगी तो वह किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास करने लगा। आग बुझाते समय उसके कपड़ों में आग पकड़ ली जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया है।
उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया है और राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर दैवीय आपदा के तहत परिजनों को राहत राशि दिलाई जायेगी। एसआई दिनेश तिवारी ने मृतक किसान के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।