जिला महिला अस्पताल की एसआईसी और मैट्रन को दी विदाई
मेरठ, 01 मई (हि.स.)। जिला महिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. ज्योत्सना कुमारी और मैट्रन मोनिता अग्रवाल को सेवानिवृत्ति पर बुधवार को विदाई दी गई। इस दौरान उनके कार्यकाल को याद किया गया।
जिला महिला अस्पताल के हौसला तरंग सेंटर में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. ज्योत्सना कुमारी और मैट्रन मोनिता अग्रवाल को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया। जिला महिला अस्पताल के कार्यवाह प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश शर्मा ने दोनों अधिकारियों को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों के संपूर्ण कार्यकाल का वर्णन किया गया और उनके योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन फार्मासिस्ट राकेश कुमार सिंह, संगीता और नूपुर ने किया। प्रांतीय चिकित्सा सेवा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुभाष ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव त्यागी ने डॉ. ज्योत्सना कुमारी के कार्यकाल को याद करते हुए उनके सहयोगी रवैये की प्रशंसा की।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।