पीवीवीएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दी विदाई

पीवीवीएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दी विदाई
WhatsApp Channel Join Now
पीवीवीएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दी विदाई


पीवीवीएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दी विदाई


पीवीवीएनएल से सेवानिवृत्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दी विदाई


मेरठ, 01 मई (हि.स.)। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ में बुधवार को सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों और कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम इन अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान को सराहा गया।

पीवीवीएनएल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के निर्देश में बुधवार को सेवानिवृत्त हुए अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। डिस्कॉम मुख्यालय से मुख्य अभियंता संजय जैन, मुख्य अभियंता राजीव कुमार (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति), लेखाअधिकारी अनिल चौहान, अवर अभियंता समय सिंह, कार्यकारी सहायक सहारनपुर सुनील कुमार, चालक सहारनपुर से किशन लाल, कुली हापुड़ से सरोज कुमारी और कार्यकारी सहायक हापुड़ से माया सिंह को सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया गया।

निदेशक कार्मिक एवं प्रबंधन एसके पुरवार ने धामपुर, सहारनपुर और हापुड़ से सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान कार्यक्रमों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर शुभकामनाएं दी। मुख्य अभियंता संजय जैन सेवानिवृत्त होकर भी निदेशक वाणिज्य के पद पर अपनी सेवाएं देते रहेंगे। निदेशक कार्मिक एवं प्रबंधन एसके पुरवार द्वारा डिस्कॉम मुख्यालय से सेवानिवृत्त अधिकारियों को पेंशन एवं अन्य सेवानिवृत्तिक देय के भुगतान के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इससे पहले महीनों बाद पेंशन व अन्य देय का भुगतान किया जाता था। पहली बार उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की पहल पर सेवानिवृत्त अधिकारियों की पेंशन व अन्य देय का भुगतान उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर किया जा रहा है।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी एनके मिश्र, निदेशक वित्त स्वतंत्र तोमर, मुख्य अभियंता एसएम गर्ग, एके वर्मा, राहुल नंदा, पंकज केला, जीएन मिश्रा, राजीव अग्रवाल, एसके गर्ग, योगेश कौशिक, केके सारस्वत, गौरव कुमार, अजय कुमार, प्रेमलता सिंह, प्रेरणा सूद आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story