सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिसकर्मियों को दी विदाई

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिसकर्मियों को दी विदाई
WhatsApp Channel Join Now
सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिसकर्मियों को दी विदाई


मीरजापुर, 30 जून (हि.स.)। पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस उपाधीक्षक सहित 14 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में रविवार को विदाई दी गई।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राम सुरेश, शैलेन्द्र कुमार शर्मा, मो. जफर कुरैशी, कमलेश सिंह, नागेन्द्र कुमार राय, महिला उपनिरीक्षक प्रेम कुमारी, मुख्य आरक्षी राधेश्याम सिंह यादव, भोला यादव, चन्द्रदेव यादव, फायरमैन रामनाथ, कहार अशोक कुमार व वाटरमैन छोटेलाल यादव को विदाई समारोह में माला पहनाकर, अंग वस्त्र, छाता व मोमेंटो भेंट किया गया। साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गई।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अमर बहादुर सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अंजय सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मन मोहन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story