बीएचयू के वित्ताधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर को दी गई विदाई

WhatsApp Channel Join Now
बीएचयू के वित्ताधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर को दी गई विदाई


—दो कार्यकाल पूरे किये, भारतीय राजस्व सेवा के 1997 बैच के अधिकारी है ठाकुर

वाराणसी, 20 सितम्बर (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को निवर्तमान वित्ताधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर को विदाई दी गई। विश्वविद्यालय में बतौर वित्ताधिकारी डॉ. ठाकुर का दूसरा कार्यकाल 09.09.2024 को पूर्ण हुआ था। पहले वे 06.12.2012 से 01.08.2016 तक भी बीएचयू के वित्ताधिकारी रहे। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के आवास कोचीन हाउस में आयोजित विदाई समारोह में डॉ. अभय कुमार ठाकुर ने अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा किया।

उन्होंने कहा कि बीएचयू में कार्य करना व विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा बनना उनके जीवन के सबसे यादगार क्षणों में से है। उन्होंने कहा कि महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने जिस परिकल्पना के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना थी, आज विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों को उसी भाव अपने जीवन व कार्यशैली में उतार कर संस्थान की उन्नति के लिए योगदान देने की आवश्यकता है।

कुलपति प्रो. जैन ने कहा कि डॉ. अभय कुमार ठाकुर ने न सिर्फ एक वित्ताधिकारी के रूप में विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति में योगदान दिया, अपितु अनेक अवसरों पर अपनी विद्वता, दूरदर्शिता तथा नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए समाधान उपलब्ध कराए। प्रो. जैन ने कहा कि डॉ. ठाकुर की व्यवस्थाओं तथा व्यक्तियों की समझ अद्वितीय है और अनेक अवसरों पर उन्हें इसका लाभ मिला। कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो. अरुण कुमार सिंह, वित्ताधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय, छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा, समेत विभिन्न संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि डॉ. ठाकुर वर्तमान में भारत सरकार में आयकर आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story