सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मियों का विदाई समारोह, आंखें हुई नम

सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मियों का विदाई समारोह, आंखें हुई नम
WhatsApp Channel Join Now
सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मियों का विदाई समारोह, आंखें हुई नम


मीरजापुर, 03 फरवरी (हि.स.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद मड़िहान के एएनएम सभागार में सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मियों के विदाई समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. एसपी गुप्ता ने कहा कि स्टाफ नर्स चंद्रप्रभा सिंह व वाडब्वॉय मानिकचंद तिवारी का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। जब जहां उनको कार्य में लगाया गया तब-तब अपने कार्यों को बखूबी निभाने का काम इन्होंने किया।

मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीएल वर्मा ने कहा कि सेवाकाल के दौरान इन्होंने अपने दायित्वों का पूरी गंभीरता से पालन किया। समय पर अपने कर्तव्य पर पहुंचना और मरीजों का उपचार सेवा भाव से करना इनकी विशेषता रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डा. एसपी गुप्ता ने की। इस विदाई समारोह में उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम रही।

इस दौरान मुकेश यादव, अश्वनी सहाय, राधेश्याम वर्मा, महेंद्र चौधरी, शिल्पी केशरवानी, अनंतराम पांडेय, नीरज, प्रिया गुप्ता, सावित्री, राजेश कुमार, कपिल, रिषभ, प्रचंड सिंह आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story