वाराणसी में प्रशंसकों ने मनाई भारत रत्न, सुर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि

वाराणसी में प्रशंसकों ने मनाई भारत रत्न, सुर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी में प्रशंसकों ने मनाई भारत रत्न, सुर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि


वाराणसी, 06 फरवरी (हि.स.)। भारत रत्न, सुर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि पर मंगलवार को प्रशंसकों ने उन्हें शिद्दत से याद किया।

पितरकुंडा त्रिमुहानी पर सामाजिक संस्था डर्बीशायर क्लब के बैनर तले जुटे प्रशंसकों ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान क्लब के शकील अहमद जादूगर ने कहा कि 6 फरवरी 2022 को आज के ही दिन लता मंगेशकर फानी दुनिया के संगीत प्रेमियों को छोड़कर चली गईं। लेकिन, उनके गाए गीत जब तक चांद और सूरज रहेंगे, हमारे कानों में उनकी मधुर आवाज के साथ खनकते रहेंगे।

लता दीदी सरस्वती की साक्षात मूरत थीं। कोयल सी मीठी मधुर आवाज से दुनिया को सम्मोहित करने वाली लता दीदी ने मराठी, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी जैसी और भी भाषाओं में गीत गाये, अपने गीतों से उन्होंने भारत का नाम रौशन किया। कार्यक्रम में युवाओं ने लता दीदी के गानों को गुनगुना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसमें हैदर, चिंतित बनारसी, प्रमोद वर्मा, हैदर मौलाई, आफाक आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story