दलीय भावनाओं से पारिवारिक और सामाजिक व्यवस्थाएं नहीं बदलती : राकेश प्रताप सिंह
- सपा महासचिव शिवपाल यादव से बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने की मुलाकात
लखनऊ, 07 मार्च (हि.स.)। दलीय भावनाओं से पारिवारिक व्यवस्थाएं और सामाजिक व्यवस्थाएं नहीं बदलती हैं। यह बात बुधवार को हाल ही बागी तेवर अपनाने वाले सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कही। वे समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल यादव से मिलने उनके लखनऊ के आवास पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच एमएलसी चुनाव और वर्तमान राजनीति को लेकर सियासी चर्चा होने की उठ रही हैं।
सपा महासचिव शिवपाल यादव से मिलकर निकले सपा विधायक ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने सपा से बाहर जाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं शिवपाल यादव से कभी अलग नहीं था। उन्होंने कहा कि यह बात पार्टी बताए, मैं यह बात कैसे कहूं।
बीतें दिनों राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग के सवाल पर राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिवपाल यादव या पार्टी ने कोई बयान दिया कि उन्होंने वोट नहीं दिया है। उन्होंने उल्टा सवाल दगाते हुए कहा कि इस तरह से सवाल कर क्यों हमारा पार्टी से झगड़ा क्यों बढ़ाते हैं।
मीडिया के सवालों को लेकर सपा विधायक ने कहा कि सामांजस्य बनाने का काम किया करिए, बढ़ाने का नहीं। राजनीति में नेताओं से झगड़े वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें किसी से कोई भी झगड़ा नहीं होता है। राजनीति विचारधारा का विषय होता है और विचारधारा के आधार पर ही राजनीति की जाती है। विचारधारा में कुठाराघात होता है तो टकराव होता है। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अंत में कहा कि डॉक्टर लोहिया हमेशा कहते थे कि जिंदा कौमे पांच साल इंतजार नहीं करती हैं।
उल्लेखनीय है कि विधायक राकेश प्रताप सिंह सपा महासचिव शिवपाल यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। हाल में सम्पन्न हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी में अनबन के चलते उन्हें भाजपा के खेमे में देखा गया था। उनके सपा उम्मीदवार के बजाए भाजपा को वोट करने की बात सामने आई थी। लेकिन शिवपाल यादव से आज की मुलाकात को लेकर उनके दूरियों को लेकर उठ रही सियासी अटकलों को फिलहाल विराम लगता दिख रहा है। हालांकि राकेश प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि वह 11 मार्च को बेटी की शादी की निमंत्रण देने शिवपाल यादव के पास आए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।