फर्रुखाबाद में स्कूल गए सात वर्षीय छात्र की गले में गुब्बारा फंसने से हुई मौत
फर्रुखाबाद, 26 सितम्बर (हि.स.)। जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहोरा में नल पर पानी पीने गया कक्षा दाे में पढ़ने वाला छात्र गिरकर बेहोश हो गया। स्कूल का स्टाफ आनन—फानन में बच्चे को लेकर सीएचसी कमालगंज पहुंचा, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरा निवासी जगत राम (7) पुत्र जबर सिंह कक्षा दो का छात्र था। वह गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय बहोरा में पढ़ने गया था। उसी स्कूल में उसका भाई कार्तिक भी पढ़ता है। दोपहर में लंच होने पर सभी बच्चे खाना खाने और खेलने के लिए कक्षा से बाहर निकल गए। जगत राम के मुंह में गुब्बारा था। वह किसी तरह गले में फंस गया, जिससे वह पानी पीने के लिए दौड़ा। हैंडपम्प के पास श्वास अवरुद्ध होने से वह बेहोश होकर गिर गया। लंच का समय खत्म होने के बाद घंटी बजाई गई तो सभी बच्चे अपने—अपने कक्षा में पहुंच गए लेकिन जगतराम नहीं पहुंचा। खोजबीन की गई तो पता चला कि जगत राम नल के पास बेहोश पड़ा है। स्कूल का स्टाफ एंबुलेंस से छात्र को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज पहुंचा। डॉ विकास पटेल ने छात्र का चिकित्सीय परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक छात्र जगत राम के भाई कार्तिक ने बताया कि उसका भाई नल पर पानी पीने गया तभी वह बेहोश हो गया और पानी भी नहीं पी सका था। प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चों ने सात वर्षीय जगत राम के हाथ में गुब्बारा देखा था, शायद उसने गुब्बारा निगल लिया और उसकी श्वास नली अवरुद्ध हो गई जिसके चलते उसकी मौत हुई है।
छात्र की मौत पर रहस्य को देखते हुए लोग तरह—तरह की बात कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंच गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।