काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में स्कूली छात्रों ने निकाली साइकिल रैली
महाेबा, 09 अगस्त (हि.स.)। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत शुक्रवार को स्कूली छात्रों के द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी के आवास से निकाली गयी साइकिल रैली विभिन्न जगहाें से हाेते हुए शहीद राकेश चौरसिया के स्मृति स्थल पर पहुंच कर समाप्त हुई। वहां आयाेजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शहीद के माता-पिता को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में शहीदों के परिवारों का उपहास किया जाता था और अब भाजपा सरकार में हर एक कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों को प्रथम स्थान पर रखा जाता है और उनको सही सम्मान मिल रहा है।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत वर्षपर्यंत कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम में पंडित जग प्रसाद तिवारी एवं हीरालाल साहू के द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, सदर उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह, युवा कल्याण अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सचिव डॉक्टर चित्रगुप्त, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, शिवकुमार गोस्वामी समेत अन्य लोग मौजूद रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।