एसपी ने कहा जांच में झूठी निकली रास्ते में छात्राओं से छेड़खानी की शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
एसपी ने कहा जांच में झूठी निकली रास्ते में छात्राओं से छेड़खानी की शिकायत


मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के एक कंपोजिट स्कूल में आते जाते रास्ते में बच्चियाें से छेड़खानी किए जाने के आरोपाें की अधिकारियों ने जांच की ताे आरोप सही नहीं निकले। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शिक्षकों ने अपने आपसी विवाद में छात्राओं के नाम का सहारा लेने की कोशिश की है।

शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट विनय पांडेय, पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, सिविल लाइंस सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार आदि सोनकपुर कंपोजिट विद्यालय पहुंच गए गए। उन्होंने विद्यालय में छात्राओं से बातचीत की। साथ ही शिकायत करने वाले अभिभावकों से भी पूछताछ की। छात्राओं ने छेड़खानी के आरोपों को झूठा बताया है साथ ही अभिभावकों ने अफसरों ने बताया कि शिक्षकों ने उनसे यह कहते हस्ताक्षर करा लिए थे कि विद्यालय में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगीं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story