तेज आंधी ने मकान की छत गिरी, मासूम दबकर मरा

तेज आंधी ने मकान की छत गिरी, मासूम दबकर मरा
WhatsApp Channel Join Now
तेज आंधी ने मकान की छत गिरी, मासूम दबकर मरा














गाजियाबाद,11 मई (हि.स.)। क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सुदामापुरी में शुक्रवार रात तेज आंधी की वजह से एक मकान की छत नीचे गिर गई। जिसमें छत के मलबे में दबकर एक मासूम की मौत हो गयी, जबकि माता-पिता घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सुदामापुरी में शुक्रवार रात तेज आंधी के चलते एक घर की छत अचानक गिर गई। इस दौरान घर में सो रहा परिवार छत के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पड़ोसियों ने सभी को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 4 साल के बच्चे शुभ को मृत घोषित कर दिया। वहीं बच्चे के पिता अमित और मां राधा अस्पताल को अस्पताल में भर्ती कराया है। इस सम्बंध में थाने में तहरीर दी गयी है जिसमें कहा गया है कि रात्रि आँधी में उसके पडोस की एक मकान की दीवार गिर जाने के कारण उसके घर की छत टूट गई जिस कारण उसके घर में सो रहे एक 04 वर्षीय पुत्र की मृत्यु हो गई तथा उसके 05 माह के पुत्र एवं पत्नी घायल हैं । आरोप लगाये गये कि उसके पडोसी राजेश चौहान द्वारा लापरवाही से बनाये गये चार मंजिला मकान के कारण उसके बच्चे की मृत्यु हुई है । प्राप्त तहरीर पर थाना क्रोसिंग रिपब्लिक पर अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story