सपा ने फाकिर सिद्दीकी को बनाया लखनऊ महानगर का अध्यक्ष

सपा ने फाकिर सिद्दीकी को बनाया लखनऊ महानगर का अध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
सपा ने फाकिर सिद्दीकी को बनाया लखनऊ महानगर का अध्यक्ष


लखनऊ, 04 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान अपने उम्मीदवारों को तय न कर पाने और उनमें नियंत्रण को लेकर चल रहे घमासान के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक और मुद्दा विपक्षी दल (एनडीए) को दे दिया है। इस बार राजधानी लखनऊ के चुनाव के बीच हटाया जाना चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल सपा हाईकमान ने लखनऊ के महानगर अध्यक्ष बदलते हुए बड़ा उलटफेर किया है। यहां महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित को हटाकर फाकिर सिद्दीकी को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। अचानक चुनावी दौर के बीच मुस्लिम चेहरे के रूप में बनाए महानगर अध्यक्ष को लेकर अब चर्चाओं को दौर शुरू हो गया है। वहीं सपा संगठन में ब्राह्मण और स्वर्ण वर्ग के कार्यकर्ताओं में इसको लेकर नाराजगी है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर संगठन में अंतर्कलह होने की आशंका है और चुनाव के लिहाज से सपा के लिए यह अच्छा नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story