श्री काशी विश्वनाथ धाम में फर्जी दरोगा पकड़ा गया, पूछताछ

WhatsApp Channel Join Now
श्री काशी विश्वनाथ धाम में फर्जी दरोगा पकड़ा गया, पूछताछ


वाराणसी,03 अगस्त(हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए साथ लेकर जा रहे फर्जी दरोगा को चौक पुलिस ने दबोच लिया। थाने में फर्जी दरोगा से डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल पूछताछ में जुट गए हैं।

चौक पुलिस के अनुसार मंदिर में व्यक्ति को पुलिस की वर्दी में कुछ लोगों के साथ देख कर सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो उसने अपने को दरोगा बताया। लेकिन उसकी दुबली कद काठी देख सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ तो उसे पकड़ कर चौक पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जालौन निवासी अभय सिंह बताया। पूछताछ में सामने आया कि युवक ने धौंस जमाने के लिए पुलिस की वर्दी पहनी थी। इसके पहले भी वह कई जगहों पर वर्दी पहन कर अपना काम कराता रहा है। सूत्रों ने बताया कि अभय सिंह बातचीत में मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story