श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज हैक, अश्लील फोटो की गई पोस्ट
वाराणसी, 06 अप्रैल (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का फेसबुक पेज शनिवार को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया। लगभग आधा घंटा तक पेज को हैक करने के बाद अश्लील फोटो पोस्ट किया गया था। तब न्यास को पेज हैक होने की जानकारी हुई। न्यास ने वाराणसी कमिश्नरेट के साइबर सेल में तहरीर दी। प्रशासन ने त्वरित गति से कार्रवाही की।
विश्वनाथ मंदिर न्यास की शिकायत पर पुलिस की साइबर सेल ने विशेषज्ञों की मदद से पेज को रिकवर कर लिया है। मंदिर न्यास के पदाधिकारियों के अनुसार शरारती तत्वों ने न्यास का फेसबुक पेज हैक कर लिया। न्यास ने प्रशासन से सम्पर्क कर इसे रिकवर करने का प्रयास किया। साइबर अपराधियों की पहचान कर विधिक कार्रवाही के लिए साइबर शिकायत फाइल किया जाना प्रक्रिया में है। दर्शनार्थियों को हुई असुविधा के लिए न्यास की ओर से खेद प्रकट किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।