केंद्रीय वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलेंगे मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलेंगे मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स


मुरादाबाद, 14 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के वाइस चेयरमैन डा नीरज विनोद खन्ना ने कहा कि निर्यातकों के समक्ष विद्युत, प्रदूषण, श्रम और अग्निशमन, नगर निगम और जीएसटी से संबंधित अनेक समस्याएं हैं, लेकिन किसी भी निर्यातक का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि उद्यमी इस मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मिलकर अपनी समस्याएं बताने जाएंगे।

मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि एसोसिएशन निर्यातकों की समस्याओं को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। संगठन के लोग शासन-प्रशासन से संबंधित समस्याओं के लिए संबंधित मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री से शीघ्र मुलाकात करेंगे। एमएसएमई के अंतर्गत 45 दिन में भुगतान करने का कानून अभी भी लागू है। इसके लिए फिर केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात की जाएगी। बैठक में अशोक पुगला, प्रेमवीर सिंह, विनय गुप्ता, विजय गुप्ता, विशाल अग्रवाल, रोहित ढल, सहनवाज आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story