लखनऊ में पटाखा बम बनाते वक्त विस्फोट, युवक जख्मी
लखनऊ, 06 जून(हि.स.)। लखनऊ में इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के वैशाली पार्क में अपराह्न दो बजे के करीब दिव्यांश द्विवेदी और उसके मित्र बारुद से पटाखा बम बना रहे थे। बम बनाते हुए अचानक से विस्फोट हो गया और दिव्यांश का पांव जख्मी हो गया। घटना के बाद बम की आवाज सुनकर पार्क में आये लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
बम फटने की जानकारी मिलते ही इंदिरा नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक विकास तिवारी घटनास्थल पर पहुंचें और घायल दिव्यांश को अस्पताल भेजवाया। इसी दौरान एसीपी विकास कुमार,डीसीपी अबिजीत आर शंकर भी पहुंच गये। डीसीपी अबिजीत ने घटना के बारे में बताया कि मौके पर दो युवक पटाखा बम बना रहे थे। तभी बम फटने से एक युवक घायल हुआ। जिसे अस्पताल भेजवाया गया है। वहीं दूसरा युवक फरार हो गया है।
उन्होंने बताया कि दूसरे युवक की तलाश करायी जा रही है। खुलेआम पार्क में विस्फोटक के माध्यम से पटाखा या अन्य बनाने की स्थिति में मुकदमा पंजीकृत कराया जायेगा। वहीं विस्फोटक की जांच के लिए फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पार्क के आसपास किसी प्रकार के विस्फोटक सामग्री जांच करायी जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।