बॉयोटेक्नोलॉजी एवं बॉयोकेमिस्ट्री में शोध और रोजगार की की अपार संभावनाएं : डॉ. मिश्रा

WhatsApp Channel Join Now
बॉयोटेक्नोलॉजी एवं बॉयोकेमिस्ट्री में शोध और रोजगार की की अपार संभावनाएं : डॉ. मिश्रा


बॉयोटेक्नोलॉजी एवं बॉयोकेमिस्ट्री में शोध और रोजगार की की अपार संभावनाएं : डॉ. मिश्रा


गोरखपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को विज्ञान के विविध शाखाओं में रोजगार और शोध के संबंध में विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित आरएमआरसी के वैज्ञानिक डॉ. बृज रंजन मिश्रा ने मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि बॉयोटेक्नोलॉजी, बॉयोकेमिस्ट्री आए माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में शोध एवं।रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि बॉयोटेक्नोलॉजी के जरिये अभियान्त्रिकी और तकनीकी के डाटा और विधियों को जीवों और जीवनतंत्रों से संबंधित अध्ययन किया जाता है। इससे कई समस्याओं का समाधान भी निकाला जाता है। इस विषय के अध्येता मेडिकल इससे जुड़ी इंडस्ट्री में स्वयं को स्थापित कर सकते हैं। यह संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान का महत्वपूर्ण अंग है।

इस अवसर पर बॉयोकेमिस्ट्री की विभागाध्यक्ष डॉ.अनुपमा ओझा डॉ. मिश्रा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बॉयोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार दूबे, डॉ. अवेद्यनाथ सिंह, डॉ. पवन कुमार कन्नौजिया, डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, धनंजय पांडेय, डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ. केके यादव, डॉ. प्रेरणा अदिती, डॉ. अंकिता मिश्रा, अनिल मिश्रा सहित सभी विद्यार्थियों की सहभागिता रही।

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Pandey / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story