व्यय प्रेक्षक ने की लोकसभा प्रत्याशियों के खर्चों की जांच
मीरजापुर, 30 जून (हि.स.)। जिला पंचायत सभागार में व्यय प्रेक्षक संकेत काले की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ रविवार को लेखा समाधान बैठक हुई। 10 में से नौ प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय संबंधी शंकाओं का समाधान किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया। सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार पर किए गए खर्च, मतदान दिवस के दिन बने पर्चियों के वितरण के लिए बूथ पर खर्च की समीक्षा की। साथ ही सभी अनुसूचियां पूर्ण एवं शपथ पत्र तैयार करना आदि पर भी आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी व्यय अनुवीक्षण मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी, वित्त एवं लेखा अधिकारी अमित कुमार, वित्त एवं लेखा अधिकारी अशोक कुमार, कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत के साथ ही सभी लेखा टीम एवं समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।