दिव्यांगों को सहानुभूति नहीं रोजगार एवं सम्मान चाहिए : राजकुमार चोपड़ा
प्रयागराज, 10 नवम्बर (हि.स.)। अनाम स्नेह परिवार द्वारा दिव्यांगजनों के निर्मित मोमबत्ती एवं झालर की प्रदर्शनी राजर्षि टंडन सेवा केंद्र बैंक रोड पर लगाई गई। इसका उद्घाटन लोकसेवक मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा ने किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति नहीं अपितु रोजगार एवं सम्मान चाहिए।
वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव ने कहा कि अनाम स्नेह द्वारा निरंतर दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की मुहीम चलाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार सभी वर्ग के लोगों को स्वरोजगार की तरफ ध्यान देना चाहिए, उसी कड़ी मे दिव्यांगजनों द्वारा यह प्रदर्शनी लगाई गई है।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मे दिव्यांगजनों द्वारा किये जा रहे रचनात्मक एवं विकास कार्य की अहम भूमिका है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को ठंड से बचने के लिए वूलेन इनर का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम मे डॉ स्वीटी, डॉ यशवंत पाल, प्रेमलता शुक्ला, विभा मिश्रा, अनुराधा, निशा, नीलू जायसवाल, समाजसेवी अनंत कुमार चौधरी, घनश्याम मास्टर, प्रशांत मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।