झॉसी मंडल के छह स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगी प्रदर्शनी 

WhatsApp Channel Join Now
झॉसी मंडल के छह स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगी प्रदर्शनी 


झांसी, 14 अगस्त (हि.स.)। झांसी मंडल के छह रेलवे स्टेशनाें वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, खजुराहो, ललितपुर, उरई तथा बांदा में बुधवार को “विभाजन विभीषिका” स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी लगायी गयी। उक्त सभी स्टेशनों पर विभाजन से संबंंधित चित्रों की प्रदर्शनी के माध्यम से 14 अगस्त 1947 के हृदय विदारक विभाजन के दुखद क्षणों को दर्शाया गया।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर मण्डल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिवार के सदस्याें के साथ प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने “विभाजन विभीषिका“ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में विभाजन के समय की रेलगाड़ियों द्वारा लोगों के पलायन को दर्शाया गया, झेली गयीं कठिनाइयों को स्मरण कराया गया है।

कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुलदीप स्वरूप मिश्र, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी अरुण सिंह तोमर, सहायक कार्मिक अधिकारी लवी एब्राहम और जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story