लखनऊ के मोहनलालगंज, गोसाईगंज में आबकारी टीमों की दबिश
लखनऊ, 14 मार्च(हि.स.)। लोकसभा चुनाव और होली पर्व के कारण सक्रिय हुई आबकारी विभाग की टीमों को लखनऊ के नगराम में लहन से शराब बनाने की सूचना मिली। इसके बाद आबकारी निरीक्षक मोहनलालगंज की टीम ने नगराम के भज्जा खेड़ा व छाटी खेड़ा में छापेमारी की। मौके पर मिले दस लीटर कच्ची शराब और 350 किलो लहन को नष्ट कर दिया।
इसी तरह आबकारी निरीक्षक सेक्टर पांच ने जिला कार्यालय से मिली सूचना के आधार पर गोसाईंगंज थाना के निजामपुर, सरइयान तथा मरखापुर में मदिरा की अवैध बिक्री करने वाले संदिग्ध अड्डों पर दबिश दी। इस दौरान चार लीटर देशी शराब की बरामद किया। आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी आयुक्त आदर्श सिंह के आदेश से अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। होली पर्व के बाद लोकसभा चुनाव तक ये अभियान जारी रहेगा। अभियान पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल भी नजर बनाये हुए है।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।